प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

महिला एवं बच्चों की देख-रेख हेतु वन स्टॉप सेंटर, मंदसौर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम सम्पन्न

चंदन गौड़

मन्दसौर | म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार पाण्डेय के मागदर्शन में महिला एवं बच्चों की देख-रेख के संबंध में वनस्टॅप सेंटर, मंदसौर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव/जिला न्यायाधीश रईस खान द्वारा 12 जुलाई को संपादित किया गया।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वन स्टाप सेंटर, मंदसौर पर 02 परिवार उपस्थित पाये गये जिन्हें समझाईश दी गई। दोनों परिवार आपस में एक-दूसरे के साथ रहने के लिए सहमत हुए। निरीक्षण पंजी का अवलोकन किया। निरीक्षण दौरान वन स्टाप सेंटर प्रशासक श्रीमती धापू गौड़ द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 530 शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 125 परिवारों का राजीनामा कराया गया है, शेष को परामर्श देकर विधिक कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजा गया है। इस अवसर पर वन स्टाप सेंटर के नवीन भवन का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में अब्दुल कादर मंसूरी, अनिल गुप्ता, अवधेश कुमार दीक्षित इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: