जल जीवन मिशन अंतर्गत की विभिन्न गतिविधियां की जानकारी दी गई

चंदन गौड़
मन्दसौर |ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को दैनिक आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जलापूर्ति हेतु पूरे देश मे जल जीवन मिशन योजना लागू की गई है। इस योजना के अनुसार वर्ष 2024 तक प्रत्येक परिवार को पेयजल उपलब्ध करवाना है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री संदीप दूबे के निर्देशन में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
पेयजल की उपलब्धता के साथ ही ग्रामीण परिवार के सदस्यों को योजना के लाभ से अवगत कराते हुवे जल एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता के लिए कई गतिविधियों का संचालन सहायक यंत्री डी. के.जेन, के.के.भंडारी व जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता के द्वारा क्रियान्वयन सहायक संस्था (ISA) मेसर्स बरगढ़ महावीर युवक मंडल समिति के सदस्यों के माध्यम से निरंतर ग्रामीण क्षेत्र में करवाया जा रहा है। समिति के सदस्यों द्वारा जिले के चयनित ग्रामो में हाउस होल्ड सर्वे, ग्रामीण सहभागी समीक्षा (PRA), ग्राम स्तरीय कार्ययोजना निर्माण (VAP), जनसभा, पेम्पलेट वितरण, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का निर्माण व नल-जल योजना संचालन-संधारण करने का प्रशिक्षण, ग्राम सभा, जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण सहित जागरूकता की कई गतिविधियों का संपादन जिले ग्राम खजूरीनाग, सुथार बोलिया, नापाखेड़ा, झलारा, मानपुरा, सनावदा, सेमली, बालागुड़ा, टकरावद व हल्दुनि सहित कई ग्रामो में जानकरी दी गई।