
देशभर में मामले… गुजरात में हालत ज्यादा खराब
अहमदाबाद। अभी तक भारत में नए म्यूटेन ने ही दहशत फैला रखी थी, अब ब्लैक फंगस (मुक्रोमायकोसिस) भी आ गया है। देशभर में इसके मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन गुजरात में हालत ऐसी है कि दवा का टोटा हो गया है। गुजरात में लगातार मामले आने के बाद सरकार ने कोरोना मरीजों से इन्हें अलग रखने के लिए कहा है। अभी तक इसका रेकॉर्ड नहीं रखा जा रहा था। सौ से ज्यादा मामले सामने अहमदाबाद, सूरत में ही आ चुके है। अहमदाबाद के तो एक ही अस्पताल में चालीस से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज आए हैं तो सूरत के अस्पताल में पैंतीस मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इनके लिए अलग से वार्ड बनाने को कहा है ताकी बाकी मरीजों को दूर रखा जाए।
म्यूकोरमाइकोसिस क्या है?
अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक, म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस एक दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है। लेकिन ये गंभीर इंफेक्शन है, जो मोल्ड्स या फंगी के एक समूह की वजह से होता है। ये मोल्ड्स पूरे पर्यावरण में जीवित रहते हैं। ये साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करता है।