जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

गार्मेंटस, सोलर, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण एवं डेरी क्षेत्र में सेडमैप द्वारा उद्योग प्रबंधन प्रशिक्षण-25 अगस्त से।

स्वरोजगार या उद्योग प्रारंभ करने की इक्क्षा रखने वाले 18- से 45 वर्ष के युवाओं के लिए तीन सप्ताह का प्रशिक्षण कार्य क्रम सेडमैप उद्योग भवन कटंगा, जबलपुर में दि 25/08/22 से प्रारंभ होने जा रहा है। प्रशिक्षण में व्यवसाय चयन प्रक्रिया, कृषि, खाद्य, प्रशंसकरंन्,गारमेंट, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक, सोलर एनर्जी, डेरी उद्योग ( 04 करोड़ तक 50% अनुदान के साथ ) आदि के क्षेत्र में संभावित उद्योगों की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण प्रक्रिया, स्थापना प्रक्रिया, पंजीयन व लाइसेंस प्रक्रिया, टैक्स प्रक्रिया, विभिन्न शासकीय योजनाओं में ऋण लेने की प्रक्रिया, मशीनें क्रय व स्थापना प्रक्रिया, सेल्स एंड मार्केटिंग, प्रबंधन के प्रकार व् प्रबंधन कौशल, खाता बही के प्रकार व उनकी संधारण प्रक्रिया, ऋण/वित्तीय सहायता हेतु शासकीय योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रकिया, प्रोजेक्ट रिपोर्ट / परियोजना प्रपत्र तैयार करने की विधि, कार्यशील पूँजी प्रबंधन, मार्केटिंग हेतु प्रोमोशनल स्ट्रेटजी,व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर
प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंजीयन शुल्क — 3000/-
प्रशिक्षण शुल्क — 3000/- + 18% GST
नोट– 20 /8/22 तक पंजीयन शुल्क में विशेष में विशेष छूट
कुल स्थान 30, प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु शीघ्र उद्योग भवन, कतंगा,टी वी टॉवर के पास, जबलपुर में प्रथम आयें प्रथम पाएं के आधार पर पंजीयन कराएं।
एस एल कोरी
परियोजना समन्वयक , सेडमैप , मोबा. 9340520789

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: