इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

इंदौर नगर निगम अमले ने दी ठेले में बेच रहे सब्जी विक्रेताओं को हिदायत

प्रज्ञा शर्मा की रिपोर्ट

इंदौर-राजकुमार मिल सब्जी मंडी में सोमवार को कई सब्जी विक्रेता ठेले पर सब्जियां बेचने लगे। जब नगर निगम अमला उन्हें हटाने पहुंचा, तो कुछ सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा और विवाद शुरू कर दिया । उनका कहना था कि परिवार है तो उनके लिये कामना भी हमारी जिम्मेदारी है , हमारे काम बंद है भूखे मरने की नौबत आ रही है। बच्चो को खाने,खिलाने के लिये मजबूर है ऐसी स्थिती में हम कहा जाए क्या करे क्या नही करे । नगर निगम की टीम द्वारा समझाइश दी की घूम घूम कर सब्जी बेचे,लेकिन फिर भी कोई बात नही बनने पर पुलिस प्रशासन बुलाकर सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया
निगम अधिकारियों ने बताया कि सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से नगर निगम कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी , कि राजकुमार सब्जी मंडी में 50 से ज्यादा सब्जी विक्रेता ठेले एक जगह खड़े कर सब्जी बेच रहे हैं। आला अधिकारियों ने रिमूवल दस्ते के सुपरवाइजर निलेश गौड़ और मुकेश खरे को टीम के साथ सुबह 8.30 बजे राजकुमार मंडी भेजा। पहले तो निगम अमले ने दुकानदारों को समझाइश दी सुपरवाइजर ने बताया कि जब लगातार समझाइश के बावजूद सब्जी विक्रेता हटने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस बल को मौके पर बुलाकर ठेले वालों को हटाया गया।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: