दिल्लीप्रत्यंचा

कोरोना संकट काल में भी ऊर्जा और उत्साह के साथ भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

अनुभव अवस्थी प्रत्यंचा

भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना वारियर्स को नमन किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कोरोना वायरस महामारी के कारण विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे । उन्होंने कोरोना योद्धाओं की सराहना की । उन्होंने कहा कि हम देश के लोगों के संकल्प के साथ कोरोना वायरस के ऊपर जीत हासिल करेंगे ।

आज भारत ने असाधारण समय में असंभव को संभव किया है। इसी इच्छाशक्ति के साथ प्रत्येक भारतीय को आगे बढ़ना है। वर्ष 2022, हमारी आजादी के 75 वर्ष का पर्व, अब बस आ ही गया है ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीयों ने आत्म-निर्भर होने का संकल्प लिया है, यह केवल शब्द नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए मंत्र है ।
बीते वर्ष मैंने यहीं लाल किले से कहा था कि पिछले पाँच साल देश की अपेक्षाओं के लिए थे, और आने वाले पांच साल देश की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए होंगे। बीते एक साल में ही देश ने ऐसे अनेकों महत्वपूर्ण फैसले लिए, अनेकों महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए ।
उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के सदियों पुराने विषय का शांतिपूर्ण समाधान किया जा चुका है । देश के लोगों से जिस संयम के साथ और समझदारी के साथ आचरण किया है और व्यवहार किया है यह अभूतपूर्व है । यह आगे प्रेरणा की ताकत है । शांति, एकता और सदभावना भारत के उज्ज्वल भविष्य का नया स्वरुप है ।
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। इसी सोच के साथ देश को तीन दशक के बाद एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। देश के हर कोने में इसका स्वागत हो रहा है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब एनसीसी का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और कोस्टल डिस्ट्रिक्ट तक सुनिश्चित किया जाएगा । इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में निशाना साधा और कहा कि एलओसी से लेकर एलएसी तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है । उन्होंने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है । इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है‌। हमारे वीर जवानों ने पूरी दुनिया में अपने साहस का परिचय दिया है। हमारे पड़ोसी देशों के साथ, चाहे वो हमसे ज़मीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं
स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की है। इसके तहत सभी भारतीय को एक आईडी दी जीएगी।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: