प्रत्यंचा
बेहताशा बढ़े खाने के तेल का दाम

तेल पर तो अच्छे-अच्छे फिसल जाते हैं फिर हमारे-आपके बजट की क्या बिसात. दिक्कत तो और भी बढ़ जाती है जब तेल का मामला पेट्रोल और डीजल से कहीं ज्यादा बड़ा हो जाए. अब आप कहेंगे कि और कौन से तेल हैं. बस अपने रसोई घर पर नजर डालिए, कई और तेल दिखेंगे. मसलन, सरसों का तेल, बदाम का तेल, सूरजमुखी का तेल, वनस्पति, ताड़ का तेल (पाम ऑयल). ऐसा लग रहा है कि ये सभी तेल भी कीमत के मामले में पेट्रोल-डीजल के साथ दौड़ रहे है.
गौर करने की बात ये है कि बीते एक साल के दौरान और खास तौर पर कोविड काल में घर का ज्यादात्तर सामान महंगा ही हुआ है.
खाने के तेल के दाम पिछले एक साल में 30 से 60 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं
खुदरा बाजार में तुलसी गोल्ड तेल का 15 लीटर की पैकिंग का दाम 1400 रूपये था 2020 में अप्रैल 2021 आते-आते इसका मूल्य 2600 रूपये तक पहुच गया हैं