प. अटल बिहारी बाजपेयी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण


चन्दन गौड़
गरोठ । जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम साठखेड़ा में आज पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य आथित्य में,सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में विधायक देवीलाल धाकड़ के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ।
डंग ने अपने संबोधन में कहा की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सर्वांगीण विकास में अग्रसर है, प्रदेश शीघ्र विकसित मध्य प्रदेश बनेगा उन्होंने गरोठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं जनता का आभार माना, उन्होंने कहा की धारा 370, नागरिकता संशोधन अधिनियम, श्री राम मंदिर आदि का उन्होंने कांग्रेस में रहकर भी खुलकर समर्थन किया, अब मोदी जी एवं शिवराज के नेतृत्व में तीव्र विकास होगा।
सभा को सांसद सुधीर गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कृषि सिंचाई सड़क पेयजल आदि में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं ग्रामीण सड़कों की समस्या भी शीघ्र हल करने की बात कही, उन्होंने मेलखेड़ा ढाबला मोहन 34km सड़क चौड़ीकरण को विकास की सौगात बताया, सड़क चौड़ीकरण से विकास के नए द्वार खुलेंगे।
क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ ने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देते बताया कि प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है बचे हुए मजरा टोला को भी पक्की डामर की सड़क से जोड़ा जाएगा।
सभा को भाजपा नेता राजेंद्र जैन एवं पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया।
सभा का संचालन करते मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पंडा ने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों साठखेड़ा से ऑल का डेरा, लसूडिया से पंडरिया, चौकिया से देवरिया, गरोठ खड़ावदा मार्ग का चौड़ीकरण करने आदि मांग की।