ममता के गढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा की सुरक्षा में बड़ी चूक – वाहनों पर पत्थरों से हमला


अनुभव अवस्थी
आगामी राज्य सरकार के चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पं बंगाल पहुंचे भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में बढ़ी चूक सामने आई है। पार्टी के कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।
बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बंगाल सरकार से पूछा जाए सुरक्षा में चूक क्यों और कैसे हुई। बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि कोलकाता में पार्टी अध्यक्ष जेपीनड्डा के कार्यक्रम के दौरान राज्य पुलिस विभाग ने लापरवाही की। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपीनड्डा की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां देखने को मिली। इससे पहले बंगाल के दौरे पर गए जेपी नड्डा को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए। नड्डा जब पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए।
बुधवार को अपने पं बंगाल प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘असहिष्णुता’ का पर्याय बताया। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा प्रमुख ने कहा, “बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी..आपका नाम असहिष्णुता है।” उन्होंने कहा कि भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी। इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, जब मैं पश्चिम बंगाल में आया हूं तो मुझे दुख भी होता है शर्मसार भी होता हूं। जो बंगाल संस्कृति, विराट हृदय, सोनार बंगाल के लिए जाना जाता था, आज वहां हिंसा, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अपना-पराया और विकास के विरुद्ध कार्य TMC सरकार कर रही है। बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
जेपी नड्डा दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। आज वो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के गढ़ में चुनावी प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा डायमंड हार्बर में कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे। कल वो काली मां से आशीर्वाद भी लिए तो बीजेपी के कई हाईटेक चुनावी दफ्तरों को भी खोला और आज जेपी नड्डा ममता बनर्जी के गढ़ में रहेंगे। जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल जाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ गया है। बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं।