आगामी 6 माह में 10 हजार गावों मे समिति बनाकर 3 लाख युवाओं को जोड़ेगा अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद

अब देश में प्रखर हिंदुत्व की आवश्यकता राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गौर
ब्यूरो भारत भूषण अमित सेन

राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित की गई द्विदिवसीय क्षेत्रीय बैठक हाल हीं में संम्पन्न हुई है बैठक में मध्य भारत मालवा महाकौशल एवं छत्तीसगढ़ से 105 प्रवासी कार्यकर्ता शामिल हुये, सचिव प्रदीप गौर ने बताया की देश मे बढ़ती हुई हिन्दू विरोधी गतिविधियां दिन व दिन बढ़ती जा रही है हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतन किया गया और बैठक मे निर्णय लिया की हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय बजरंगदल हिन्दू सुरक्षा अभियान चलाएगा!
इस अभियान में आगामी 6 माह में मध्यप्रदेश के 10 हजार गावों में समितियां गठित कर 3 लाख युवक युवतियों को जोड़ेंगे!
अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के छात्र संघठन राष्ट्रीय बजरंगदल की आगामी कार्ययोजना राष्ट्रीय महामंत्री सचिन बघेल ने प्रस्तुत की जिसके तहत अगस्त माह में मध्यप्रदेश में 10 हजार छात्रों को सदस्य बनाया जाएगा! इसके साथ हीं कई प्रवासी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए! जिसमें जितेंद्र जाट को इंडिया हेल्थ लाइन प्रांत प्रभारी एवं राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष सुरेश आचार्य कों मध्य विधानसभा का प्रभारी तथा वहीं राजा भैया को भोपाल महानगर का अध्यक्ष और विनोद जोहरे को भोपाल महानगर का महामंत्री का प्रभार दिया गया एवं राजा भैया को नवीन दायित्व की जिम्मेदारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है !