उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादप्रत्यंचा
अनिश्चता के दौर में तेजतर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी नही रहे

दिल का दौरा पड़ने से गई जान।
कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन।
राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनोहने आखरी सांस ली
शाम तक टीवी डिबेट में शामिल रहे राजीव त्यागी के अचानक निधन से सभी हैरत में हैं। पार्टी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनों साथ में आजतक पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है. अभी भी शब्द नहीं मिल रहे.”