उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद
आज तड़के वोल्वो बस खंभे से टकरायी-एक की मौत-चार गंभीर
प्रत्यंचा ब्युरो फ़िरोज़ाबाद-सिद्धार्थ तिवारी
फिरोजाबाद-थाना नगला खंगर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 69.7 किमी. पर एक वोल्वो बस प्रतापगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी इसी दौरान खंभे से टकरा गयी। जिसमें 57 सवारियां सवार थीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गयीं उनमें एक की मौत हो गयी। बाकी को मामूली रूप से चोटें आयीं। जिसकी मृत्यु हुई उसका नाम 50 वर्षीय मुख्तियार है। अन्य चार लोग जिसमें पांच वर्ष का शिवांश, 45 वर्षीय प्रमोद, 40 वर्षीय दयाशंकर, 50 वर्षीय राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये

इस दौरान थाना नगला खंगर पुलिस के साथ सीओ सिरसागंज भी मौके पर पहुंच गये। बताया गया अन्य सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने को दूसरे वाहन में बिठाया गया। करीब 20-25 सवारियों को मामूली रूप से चोटें आयी हैं। बताया कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ