सीतामउ में लगभग 10 करोड़ रू की शासकीय भूमि को भुमाफियाओं से मुक्त करवाया – अपर कलेक्टर

चंदन गौड़
मन्दसौर | अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा बताया गया की कस्बा सीतामउ की भूमि सर्वे क्रमांक 780/3 रकबा 1.430 हैक्टेयर का अवैध बंटन एवं पट्टाधारी द्वारा बिना कलेक्टर मनोज पुष्प की अनुमति के विक्रय की जाने से भूमि को शासकीय घोषित किया गया है। उक्त आदेश के विरुद्ध अभय कुमार पिता चांदमल भामावत निवासी तहसील रोड सुवासरा जिला मन्दसौर के द्वारा न्यायालय अपर कलेक्टर जिला मन्दसौर के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत अपील को निरस्त की जाकर अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड सीतामउ द्वारा भूमि सर्वे क्रमांक 780/3 रकबा 1.430 हैक्टेयर भूमि को शासकीय घोषित किया गया है। उक्त आदेश को यथावत रखा गया है। इस प्रकार कस्बा सीतामउ की बेशकिमती शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 780/3 रकबा 1.430 हैक्टेयर भूमि जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ है जिसको भुमाफियाओं से मुक्त करवाया गया है।