मंदसौर पुलिस की कार्यवाही में धर्म परिवर्तन करवाने के उद्देष्य से ‘‘प्रज्ञा प्रवाह‘‘ नाम से फर्जी वेबसाईट बनाकर आपत्तिजनक भाषा में ब्लाॅग लिखने वाले आरोपी को मंदसौर पुलिस थाना नारायणगढ के द्वारा दबोचा गया।

धर्म परिवर्तन करने के उद्देष्य से कर रहा था आपत्तिजनक पोस्ट। साईबर सेल की मदद से भोपाल से धराया आरोपी।
मंदसौर-
22 नवंबर 2020 को थाना नारायणगढ पर पर एक समुदाय विशेष द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से सूचना दी गई कि प्रज्ञा प्रवाह.इन नामक फर्जी वेबसाईट पर एक संगठन विशेष की धर्म मे आस्था के संबंध मे झूठे लेख को प्रकाषित करते हुए आपत्तिजनक ब्लाॅग लिखे जाने एवं धर्म विशेष की ओर परिवर्तित होने के संबंध मे भ्रामक लेख पोस्ट लिखे गये थे, जिसकी लिखित शिकायत थाना नारायणगढ पर प्राप्त हुई थी। प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 342/20 धारा 295-ए,153-बी (1)(सी) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अवनीश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नारायणगढ के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आपत्तिजनक फर्जी नाम वाली वेबसाईट का तकनीकी शाखा के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर उक्त वेबसाइट/ब्लाॅग का संचालन राजेन्द्रप्रसाद पिता आर.एस.द्विवेदी द्वारा किया जाना पाया गया। उक्त वेबसाइट/ब्लाॅग के संचालन के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त कर उनि गौरव लाड़ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाकर भोपाल रवाना की एवं आरोपी राजेन्द्रप्रसाद पिता आर.एस.द्विवेदी उम्र 58 वर्श निवासी भोपाल म0प्र0 को भोपाल से गिरफ्तार करने मे मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली है।
गिरफ्तारषुदा आरोपी –
राजेन्द्र प्रसाद पिता आर.एस.द्विवेदी उम्र 58 वर्ष निवासी भोपाल म0प्र0