इन्दौर देर रात्री मे गाडियो के काँच फोडने वाले शातिर बदमाश थाना खजराना कि गिरफ्त मे…

इंदौर जोन क्रमांक 2 डीसीपी द्वारा थाना प्रभारी उनकी टीम को सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत होने वाले जवानों के नाम
निरीक्षक दिनेश वर्मा, उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह दण्डोतिया, जीशान अहमद , विनोद, नितेश राय, राज कुमार सभी को एसपी द्वारा पुरस्कृत कर एक एक हजार का नगद पुरस्कार दिया गया है।


बदमाश से धारदार चाकू भी बरामद किया , नशे मे दिया घटना को अंजाम नशा बेचने वालो पर भी की जा रही कार्यवाही.
इंदौर- दिनांक 25/05/22 को शहर मे रात्री मे अवारा घुम कर बाईक से हुडदंग मचाने वाले बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय व्दारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसके बाद उक्त निर्देश के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरिय इंदौर श्री संपत उपाध्याय व्दारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना वा थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन में दो बदमाशों को पकड़ने में थाना खजराना को सफलता मिली…
थाना खजराना पर फरियादी कि रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरुदध अवैध वसूली संबंधी अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसके संबंध में सूचना मिलने पर शराफत नगर के पीछे के ग्राउंड पर से आरोपी साजिद पिता अमजद एंव फरदीन पिता रिजवान सैलानी निवासीयान तंजीम नगर खजराना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शातिर प्रवत्ती के होकर आरोपी फरदीन पर पूर्व से 5 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीयान पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस बल व्दारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व उनकी टीम उनि एम. एस. दण्डोतिया, प्रभार. 567 जिशान एहमद, प्रआर 3577 विनोद यादव, आर. 3820 नितेश राय, आर. 3778 राम कुमार की सराहनीय भूमिका रही।