भारत में दुबारा से टिक-टॉक दस्तक देने की जुगत में लगा ।

भारतीय बाजार में एक बार फिर से वापसी हो सकती है मगर इस बार इस कंपनी की मालिक कोई चीनी कंपनी नहीं बल्कि जापानी कंपनी होगी। बता दें जापान का सॉफ्टबैंक समूह भारतीय टिक टॉक को खरीदने का विचार कर रहा है। कंपनी इसके साथ कई भारतीय कंपनियों से भी बात कर रही है। जिसके साथ वह भारत में वह इसे चलाना चाहते हैं।
जुलाई में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता का हवाला देकर TikTok सहित 58 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है । आशंका जताई जा रही थी कि कंपनी यूजर्स के डेटा चीन की सरकार के साथ साझा कर रही है टिकटॉक पर अमेरिका में भी बैन है और वहां भी इसके कारोबार को खरीदने की कोशिश कई टेक कंपनियां कर रही है । भारत में काफी लोकप्रिय बैन के वक्त टिकटॉक के 30 फीसदी यूजर भारतीय थे और इसकी करीब 10 फीसदी कमाई भारत से होती थी. अप्रैल 2020 तक गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से टिकटॉक के 2 अरब डाउनलोड किए गए थे. इनमें से करीब 30.3 फीसदी या 61.1 करोड़ डाउनलोड भारत से थे । भारत में बहुत ज्यादा यूजर्स होने के कारण सॉफ्ट बैंक कम्पनी इसको फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है।
जापानी समूह सॉफ्टबैंक ने भारत में पहले से ही कई उपक्रम में निवेश किया हुआ है। जिसमें ओला कैब्स, स्नैपडील, ओयो रूम्स जैसे कई स्टार्टअप शामिल हैं। वहीं दूसरी तरह सुनने में आ रहा था कि टिकटॉक के भारतीय बाजार को कुछ बड़ी कम्पनियों से साझेदारी की बात चल रही है ।
(ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार)