प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में अवैध शराब बनाने वाली पकड़ाई फैक्ट्री

अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध मंदसौर पुलिस की बडी कार्यवाही, अवैध जहरीली शराब बनाकर बेचने की फेक्ट्री पकड़ी गई,
मौके से 1 आरोपी गिरफ्तार
2 आरोपी फरार

चंदन गौड़
मंदसौर- मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फ्राड्स, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया एवं सूद माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान आँपरेशन ’’माफिया’’ संचालित किया जा रहा हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में अभियान के तहत् प्रभावी कार्यवाही करने के दौरान आरोपी गोपाल पिता भेरुलाल पाटीदार निवासी सरसपुरा के कब्जे वाले बाढ़े की तलाशी लेने पर भूसे की आड मे संचालित की जा रही अवैध जहरीली शराब बनाकर बेचने की फेक्ट्री पकड़ी गई जिसमे मौके से एक केन मे 7 लीटर जहरीली स्प्रीट शराब, 14 प्लास्टिक के कट्टो मे भरे कुल 5659 खाली क्वार्टर एमडी कम्पनी के, मेकडावल कंपनी के स्टीकर, ड्रम खाली क्वार्टर से भरा हुआ ढक्कन 393 नग, सील प्लास्टिक की कुल 1359 नग, खाली कार्टुन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
9 फरवरी को मुख्बीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी गोपाल पिता भेरुलाल पाटीदार निवासी सरसपुरा के कब्जे वाले बाढ़े की तलाशी लेते भूसे की आढ़ मे संचालित की जा रही अवेध जहरीली शराब बनाकर बेचने की फेक्ट्री पकड़ी गई मौके से आरोपी गोपाल पिता भेरूलाल पाटीदार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि वह उसके साथी कालुसिंह पिता भारतसिंह राजपुत निवासी कुम्हारी तथा महेन्द्र सिंह पिता नाहुसिंह राजपुत निवासी कुम्बारी के साथ मिलकर अवेध जहरीली शराब निर्मित कर बेचना बताया। समस्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 82/21 धारा 34,49ए आबकारी एक्ट तथा 481,482 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों से अवैध शराब तस्करी करने वाले अन्य तस्करो के संबंध मे भी सघन पूछताछ की जा रही है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: