उत्तर प्रदेश

कहीं भी अगर दुर्व्यवस्थाओं के कारण गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी – सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों की गहन पड़ताल कराई जाए। संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को जिलों में भेज कर गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराएं। एक सप्ताह में जिलावार स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। कहीं भी अगर दुर्व्यवस्थाओं के कारण गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने व उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि –

वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बर 14567 की सेवा को और बेहतर करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से भी प्रतिदिन न्यूनतम 100 वृद्धजनों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली जाए। वरिष्ठ नागरिकों से अन्य जरूरतों के बारे में पूछते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। कैंसर की बीमारी से ग्रस्त अथवा डायलिसिस कराने वाले मरीजों के इलाज में कतई देरी न हो। ज्वॉइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी जिलों में जाएं।

बरसात के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बरसात के दृष्टिगत नदियों के जलस्तर की सतत मॉनिटरिंग की जाए। NDRFHQ, SDRF तथा आपदा प्रबंधन टीमों को हर समय एक्टिव मोड में रखा जाए। प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 जुलाई को प्रदेश के 09 जनपदों में नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। यह राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा कि जब एक साथ 09 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का संचालन प्रारंभ हो रहा है।प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरे कर लिए जाएं।

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: