डेंगू संबंधित सभी व्यवस्था नियंत्रण में, व्यवस्था में कमी हो तो तुरंत बताएं – कलेक्टर

• नपा स्प्रे एवं सफाई कार्य में किसी प्रकार की कमी ना रखें, वेक्सिनेशन महा अभियान 3.0 में सभी मिलकर सहयोग करें – विधायक सिसोदिया
• जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न
चन्दन गौड़
मन्दसौर |डेंगू एवं कोविड-19 महा वेक्सिनेशन अभियान 3.0 के संबंध में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में शाम को आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा कहा गया कि डेंगू के संबंध में सभी व्यवस्थाएं नियंत्रण में है। अगर व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी हो तो तुरंत बताएं। कमी को तुरंत दूर किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में स्प्रे एवं दवाई छिड़काव तथा साफ सफाई में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए पूरी तरह से रणनीति के साथ कार्य किया जा रहा है। वार्ड की साफ-सफाई भी समय-समय पर होने लगी हैं। हर घर जागरूकता बड़े इसके लिए पेंपलेट घर-घर तक पहुंचाए जा रहे हैं। लोगों से विनम्र अपील है कि पेंपलेट लेने के पश्चात उसको जरूर पढ़े। उसको ऐसे ही मोड़ कर ना रखें। स्वयं जागरूक हो तथा आस-पड़ोस के व्यक्तियों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिले में 17 सितंबर को महा वैक्सीनेशन अभियान 3.0 है। इस दिन संपूर्ण जिले को 70 हजार कोविड-19 वेक्सिन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें सभी लोग सहयोग प्रदान करें। जिले में अभी तक 8 लाख 2 हजार 691 लोगों को वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लग चुका है। वही अब 2 लाख 29 हजार 572 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगाना बाकी है। वहीं दूसरी तरफ दूसरा डोज 1 लाख 38 हजार 855 लोगों को लगा है तथा 92 हजार 972 लोगों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोस लगाना बाकी है।
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि कोविड-19 वेक्सिनेशन महा अभियान 3.0 में शासन, प्रशासन के साथ सभी सहयोग जरूरी करे। तभी लक्ष्य की प्राप्त होगी तथा जिला कोविड वेक्सिनेशन में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करेगा। मंदसौर जिले की सभी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं कोरोना कॉल हो या बाढ़ का समय हो भरपूर सहयोग प्रदान किया है। यहां की सभी संस्थाएं विपरीत परिस्थितियों में पूरा पूरा सहयोग प्रदान करती है। इसलिए महा अभियान में भी सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं। डेंगू एवं कोविड-19 के संबंध में सभी संस्थान के लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। वार्ड वाइज भ्रमण करें तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। व्यापारी भी बातों ही बातों में अपने उपभोक्ताओं को जागरूक करें तथा उन्हें प्रेरित करें। जिला अस्पताल में सीमित संसाधनों के बीच में अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में विपरीत परिस्थितियों के बीच में बंसीलाल टांक ने योग का अच्छा प्रशिक्षण प्रदान किया।
कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि स्कूलों के आसपास जरूर साफ सफाई पर ध्यान दें। विद्यालय, छात्रावास में डेंगू एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में कक्षा प्रारंभ होने के से पहले 1 घंटा जरूर डेंगू एवं वैक्सीनेशन पर बच्चों से चर्चा करें तथा हर बच्चे तक मैसेज जरूर पहुंचाएं। एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में पशुपालन के लिए क्षेत्र हैं, उन्हें चिन्हित करें। तथा वहां पर सफाई एवं दवाई छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर पालिका ऐसे प्लाट जो खाली पड़े हैं। जहां पर गंदगी सबसे अधिक फैली हुई हैं। इस पर ज्यादा से ज्यादा चालानी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सेवी संस्था के प्रमुख, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।