कहो तो कह दूँप्रत्यंचा

कहो तो कह दूँ : मास्क पहनना तो हमारी ‘आन’ और ‘बान’ के खिलाफ हैं

चैतन्य भट्ट

Untitled Page
”प्राण जाए पर
ऐंठ न जाए’

रमेश सिप्पी की कालजयी फिल्म ‘शोले’ में जेलर का रोल निभा रहे असरानी का एक डायलॉग बड़ा ही मकबूल हुआ था जिसमें वो कैदियों से कहता है ‘हम अंग्रेजो के ज़माने के जेलर है और हमें ये मालूम है कि तुम लोग कभी नहीं सुधर सकते अरे जब हम नहीं सुधरे तो तुम क्या सुधरोगे हा, हा,l ये बात अपने जबलपुर के लोगों पर पूरी तरह खरी उतर रही है, कोरोना वायरस के चलते सरकार, जिला प्रशासन, डाक्टर, वैज्ञानिक, समाज सेवी संस्थाएं एक ही राग अलाप रही हैं कि यदि कोरोना से बचना है तो ‘मास्क पहनो’,मास्क से काफी हद तक बचाव हो सकता है क्योकि कोरोना के वायरस नाक के सहारे आपके फेफड़ों तक नही पंहुच पाएंगे, पर हम तो जबलपुर वासी है भले ही “बिनोवा भावे” ने इस शहर को “संस्कारधानी” कहा हो पर हमारे संस्कार तो ये है कि हमें किसी की बात न तो सुनना है और न ही मानना है l पता चला है कि जबलपुर में पुलिस ने एक लाख लोगों का इसलिये चालान किया क्योकि वे मास्क नहीं लगाए हुए थे और इनसे करीब एक करोड़ रुपया बतौर चालान वसूल लिया गया है जितना पैसा चालान के बदले अपने शहर के जोधाओं ने पुलिस के खजाने में दे दिए है दे दिया है उससे में दस लाख मास्क आ सकते थे पर हम जबलपुर वाले है बेवजह की वीरता हमारे रग रग में बसी है ऐसे बहुत से कोरोना हमने देखे हैं, ये भला हमारा क्या बिगाड़ लेगा, हम मास्क क्यों पहनें’ हमारी तो वैसे भी आदत है कि जो काम हमें नहीं करने चाहिए वो हम हमेशा से करते आये हैंl सरकार कह रही है कि सड़कों पर कचरा मत फेंको,पर हमरे शहर का हर दूकान दार सुबह अपनी दूकान में झाड़ू लगाकर बेहतरीन पूरा कचरा सड़कों पर उड़ेल देता है, प्रशासन कह रहा है, रात को फालतू मत घूमो पर अपने युवा रात में ही मोटर सायकल पर तीन सवारी बैठकर तफरी करते हैं, नगर निगम कहता हैं कि अतिक्रमण मत करो पर अतिक्रमण करना तो जैसे हमारा जन्म सिद्ध बन गया है, जंहा खाली जगह देखी टपरा ठोंक लिया सड़क पर भले ही चलने की जगह न बची हो हमें क्या हमारी आधी दुकान तो सड़क पर ही लगेगी, देखते हैं कौन हमारा क्या बिगाड लेगा, सरकार कह रही है कि कोरोना काल में सड़कों परं मत थूको, पर गुटखा या पान खाकर तत्काल पिच्च कर देना तो हमारे खून में शामिल हैं, ट्रेफिक पुलिस कह रही है कि सिग्नल जम्प मत करो, पर सिग्नल जम्प करने में जो आनंद हमें आता है उससे हम कैसे वंचित हो जाए, आप ही बताओ, पुलिस कहती है ‘आड़े टेढ़े नंबर’ अपने वाहनो पर मत लिखवाओ पर हम तो मशहूर चित्रकार ‘पिकासो’ के अनुआयी है जितनी तरह की पेंटिंग और डिजाइन हो सकती हो वो हम सारी की सारी वाहनो के नॅम्बर प्लेटों ही तो उकेरते हैं दरअसल हम लोग ‘कला प्रेमी’ है कला को हमने अपने जीवन में आत्म सात कर लिया है और पुलिस कह रही है कि आप कला से प्रेम करना छोड़ दो कभी ऐसा हो सकता है क्या, यातायात पुलिस कहती है कि लायसेंस, बीमा के कागजात अपने साथ लेकर चलो पर ये तो हमारी शान के खिलाफ है अरे जब पार्षद विधायक से फोन करवा कर हम पुलिस वाले के सामने से बिना चालान कटवाए निकल जाते है तब हमारी शान देखने लायक होती है यानी जो जो सरकार कहे, प्रशासन कहे, नगर निगम कहे, हमें उनकी बात नहीं मानना हैं इस बात की तो हमने ‘कसम’ खा रखी है, भले ही हम करोड़ रुपया चालान के रूप में अदा कर देंगे लेकिन मास्क नहीं पहनेंगे ये हमारी ‘आनबान’ केखिलाफ हैं ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ की तर्ज पर हमारा नारा हैं ”प्राण जाए पर ऐंठ न जाए’ अरे भैया ये कोरोना है, कोई सरकार, नगर निगम या जिला प्रशासन नहीं है जिसे आप दम दे दो, जो विधायक मंत्री के फोन से भयभीत हो जाए जिस दिन कोरोना का हमला हो जाएगा सारी बहादुरी धरी की धरी रह जाएगी, देख नहीं रहे हो लोग बाग़ अस्पतालों में एक एक बिस्तर के लिए कैसे युद्ध कर रहे हैं ‘सीएम’ से लेकर ‘पीएम’ का तक का जुगाड़ लगा रहे हैं उसके बाद भी अस्पतालों में ‘बेड’ नहीं मिल पा रहा है इसलिए ज्यादा जोधागिरी मत दिखाओ ये कोरोना किसी का सगा नहीं है, कितने भी ‘बलशाली’ हो कितने ही ‘पहलवान’ हो कितना ही जुगाड़ रखते हो पर इसके सामने सब कुछ फेल हैl मेरी बात मानो भैया लोगो चुपचाप मास्क पहन लो माना कि तुम्हारी ‘खूबसूरती’ मास्क में छिप जाती हैं पर जब जान ही नहीं रहेगी तो ‘सुंदरता’ और ‘खूबसूरती’ किस काम की रहेगी जितने रुपये जबलपुर वालों ने मास्क के बदले चालान में दिए हैं उतने में तो एकाध छोटा मोटा अस्पताल बन जाता, इसलिए सोचो समझो और मास्क पहनो इसी में सबका फायदा हैl

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: