कहो तो कह दूँ – बहुत जल्द किसी गुमटी’ पर ‘तेंदुआ’ गुटखा चबाते’ मिलेगा


चैतन्य भट्ट
अपने को तो उसी वक्त अंदेशा हो गया था जब वन विभाग वालों ने हाईकोर्ट में अपने जवाब में कह दिया था कि लोगों को अब ‘तेंदुए’ के साथ रहने की ‘प्रेक्टिस’ करनी होगी क्योकि उसने वन विभाग वालों को सौ रूपये के ‘स्टाम्प पेपर’ पर ये ‘एफेडेविट’ दे दिया है कि वो केवल आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाएगा और जैसे ही कोई इंसान नजर आएगा ‘हाउ डू यूं डू, कैसे हैं आप, सब खैरियत तो है न’ पूछ कर निकल जाएगा , जब से जबलपुर की नया गांव सोसायटी, यूनिवर्सिटी रोड, वेटेनरी केम्पस, खमरिया के इलाके में तेंदुआ दिखाए दे रहा था तब ही अपने को समझ में आ गया था की अब तेंदुआ अपने लिए मकान की तलाश में है पॉश इलाके में रहना चाहता है वो अपनी फेमिली के साथ, लोगबाग जबरिया हलकान हो रहे थे रोज वन विभाग को फोन करते थे कि यहां तेंदुआ घूम रहा है वहां तेंदुआ दिखाई दिया है जबकि वन विभाग ने साफ़ कह दिया था की हम लोगों की तेंदुए से बात हो गयी है उसने ‘विद्या माई’ की कसम खाई है की वो किसी इंसान को नुकसान नहीं पंहुचायेगा और वो ही हुआ, मध्य प्रदश ‘तेंदुआ स्टेट’ घोषित हो गया यानि पूरे भारत में सबसे ज्यादा तेंदुए मध्य प्रदेश में ही हैं, अरे भाई जब गली मोहल्ले में तेंदुए घूम रहे हो तो तेंदुआ स्टटे कैसे नहीं बनता आना प्रदेशl अभी जबलपुर में तेंदुए का पता लगा है जो अपनी फेमिली के साथ यंहा वंहा घूम रहा है कुछ दिनों में दूसरे शहरों में भी उनकी आमद रफ्त बढ़ जाएगी क्योकि जब सरकार ने ही और वो भी केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को ‘लेपर्ड स्टेट’ यानि तेंदुए का प्रदेश घोषित कर दिया है तो किसकी औकात है कि इन्हें बाहर कर सके, अब तो वे पूरे प्रदेश में घूम घूम कर ‘एन्जॉय’ करेंगे, लोग बाग़ डरें तो डरें अपनी बलाय से, उन्हें तो सरकार ने पक्का लायसेंस दिया है प्रदेश में घूमने फिरने काl इधर एक बात और पता चली है कि प्रदेश में भालुओं की संख्या भी अच्छी खासी बढ़ती जा रही है हो सकता है एकाध साल में आना स्टेट ‘भालू प्रदेश’ भी घोषित हो जाए अपने को तो लगता है यदि ऐसी ही स्थिति यही तो कुछ सालों में मध्य प्रदेश में इंसानो की जगह शेर, भालू, चीता, तेंदुआ , लकड़बघ्घा , भेड़िया, हाथी, लोमड़ी और सियार ही रह जाएंगे और ये पूरी स्टेट ‘एनिमल स्टेट’ घोषित कर दी जाएगी अपनी तो लोगों को सलाह है कि अब इन लोगों से दोस्ती कर लो यदि अपना मकान ख़ाली हो तो इन्हीं किराए पर दे दो, अपने हर अच्छे बुरे आयोजन में इन्हे न्यौता दो , रविवार को यदि पिकनिक पर जाना हो तो इन्हें ही अपने साथ ले जाओ क्योंकि वन विभाग ने तो इनके साथ जिंदगी गुजारने की बात कह दी है और हाईकोर्ट ने भी इस बात को मान लिया है, बहुत जल्दी वो दिन भी आने वाला है अब शेर किसी चाय के ठेले पर चाय पीता मिला जाए या कोई तेंदुआ पान की गुमटी में तम्बाखू वाला गुटका चबाते मिल जाएl
ख़ुशी से आंसू निकल आये
मध्य प्रदेश सरकार ने एक ही झटके में पेट्रोल के दामों पर से सेस हटाकर अपने प्रदेश में पेट्रोल ‘एक पैसा’ सस्ता कर दिया जैसे ही ये खबर लोगों को लगी खुशी के मारे लोगों की आंखो से आंसुओं की धार बहने लगी, पूरे प्रदेश में फटाके फोड़ फोड़ कर लोग प्रसन्नता व्यक्त करने लगे, बीजेपी के नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिए कि देखा ऐसी होती है संवेदनशील सरकार, एक ही झटके में पेट्रोल के दामों में ‘एक पैसा’ कम कर दिया भराओ जितना मर्जी पेट्रोल भरवाना है लोगबाग भी पेट्रोल पंपों पे टूट पड़े, हर आदमी फुल टैंक करवाने के लिए तैयार हो गया पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल की शॉर्टेज सी आ गयी, ‘इंडियन आयल’ ‘ ‘हिन्दुस्तान पेट्रोलियम’ के आफिस के मोबाइल बजने लगे कि मध्यप्रदेश में जितना हो सके पेट्रोल भेज दो क्योकि वंहा की सरकार ने पेट्रोल एक पैसा सस्ता कर दिया है सचमुच सरकार हो तो ऐसी, अपने प्रदेश के लोगों का उसको कितना ध्यान, कितनी चिंता रहती है उसेl अब हिसाब लगा लो कितनी बचत होने वाली है एक आदमी कीl महीनें में यदि कोई ‘तीस लीटर’ पेट्रोल भरवाता होगा तो हर महीने उसके तीस पैसे बचेंगे, साल भर में तीन रूपये साठ पैसे और दस साल में छत्तीस रूपये की बचत होगी ये बचत कोई काम बचत है क्या, इतनी छूट और कोई दे सकता है क्या, इसलिए सब मिलकर बोलो ‘मध्य प्रदेश सरकार की जय’

‘मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस वाले को फोन करो’ श्रीमान जी ने श्रीमती जी से कहा
‘ठीक है करती हूँ अपने मोबाइल का पासवर्ड तो बताओ’ श्रीमती जी ने पूछा
‘रहने दो अब थोड़ा ठीक लग रहा है’ श्रीमान जी ने उत्तर दिया