इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

नारी नहीं पुरुष से पीछे, मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है मुझे तलाश

मैं स्वयंसिद्धा हूं…

इंदौर पुलिस द्वारा “स्वयंसिद्धा-मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क” के समन्वय से पीड़ित महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के किए जा रहे हैं प्रयास ।

इंदौर – दिनांक 09 मार्च 2022- इंदौर पुलिस द्वारा पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबन प्रदान करने हेतु, पुलिस आयुक्त इंदौर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में एक अभिनव पहल करते हुए, महिला थाने पर स्वयंसिद्धा – मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत ऐसी जरूरतमंद महिलाएं जो किसी न किसी कारण से अपनी पारिवारिक परेशानियों के कारण समस्याओं से ग्रसित हैं, अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण के पास एवं थाने पर शिकायत लेकर आती हैं। जिनकी काउंसलिंग के दौरान जब पता चलता है कि वे महिलाएं पारिवार में पति अथवा ससुराल पक्ष के द्वारा घरेलू हिंसा एवं किसी भी प्रकार के शोषण से प्रताड़ित है लेकिन आत्मसम्मान से मेहनत कर अपना व अपने बच्चों का जीवन यापन /भरण पोषण करना चाहती है। ऐसी महिलाओं को स्वावलंबन प्रदान करने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं का आपसी समन्वय स्थापित कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी एवं थाना प्रभारी महिला थाना ज्योति शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा महिला थाने पर स्वयंसिद्धा – मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क का संचालन कर पीड़ित महिलाओं को कानूनी रूप से मदद करने के साथ ही जरूरतमंद और स्वाभिमानी महिलाओं को सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक कई महिलाओं को शहर में विभिन्न संस्थानों में रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं तथा महिलाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: