
दिव्यांश राज धनकर
रायपुर ।।प्रदेश के समस्त टोल प्लाजा में लगातार मनमाने वसूली, बतमीजी, लोगो के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आ रही है, जिसे देखते हुए आज प्रदेश शिवसेना द्वारा शंकर नगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के ऑफिस में समस्त टोल प्लाजा के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ता ने आम जन पर हो रहे दुव्यहार पर ज्ञापन के माध्यम से विभन्न मुद्दों पर जानकारी दी,2012 में भी माननीय सुप्रीम कोर्ट के तरफ से कई सवाल दागे गए थे,शिवसेना की कार्यकर्ताओ की सैकड़ो को भीड़ में उपस्थित सन्नी देशमुख,राहुल सोनवानी,प्रफुल्ल साहू,हिमांशु शर्मा,कैलाश साहू,विक्की निर्मलकर,चंद्रकांत वर्मा,नेहा तिवारी प्रदेश के एवम जिला के कार्यकर्ताओं ने जनहित में दी अपनी उपस्थिति ।
