भोपाल में हुक्का प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

हुक्का लाउंज, होटल, बार और कैफे – कहीं नहीं परोसा जाएगा हुक्का

भारत भूषण
भोपाल । एक तरफ कोरोना तेज़ी से पैर पसारते हुए लोगों को प्रभावित करता दिख रहा है, तो दूसरी ओर राजधानी के लोग कोरोना के खतरे को धुएं में उड़ाते नज़र आ रहे हैं । भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सतत इज़ाफ़ा हो रहा है जिसके चलते कलेक्टर अविनाश लवानिया ने हुक्का न परोसने के आदेश जारी किए हैं । शनिवार को जारी आदेश में हुक्का लाउंज, होटल, बार या कैफे सभी जगह हुक्का पिलाना प्रतिबंधित करने के साथ ही जिला प्रशासन को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं ।
बेहद घातक होता है हुक्के का धुआं, ग्रुप बनाकर पीते हैं हुक्का
कोरोना को देखते हुए हुक्का पिलाना प्रतिबंधित किया गया है चूंकि हुक्के में मिलने वाले फ्लेवर और उसका धुआं स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, तो वहीं कई लोग समूह में एक ही हुक्के का भी सेवन करते हैं जिसके चलते कोरोना वायरस फैलने की संभावना प्रबल होती है ।
