गुंडे बदमाशों और वारंटियों की धरपकड़

जबलपुर । नगर पुलिस द्वारा गुंडा बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल 25 गैरम्यादी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 6 लोगों को चाकू छुरा के साथ बंदी बनाया गया।पुलिस ने जुआड़ियों और सटोरियों का भी पकड़ा। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में आदतन अपराध करने काले 17 आरोपियों के किरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत, तथा काद किकाद करने काले 168 क्यक्तियों के किरूद्ध 107/116 जा.फौ. के तहत, एकं 25 क्यक्तियो के किरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत की गयी है, इसी प्रकार पिछले कई कर्षे से फरार 25 गैरम्यादी कारंटी, 2 म्यादी कारंटी को गिरफ्तार किया गया है तथा 33 क्यक्तियों के किरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यकाही करते हुये 116 लीटर कच्ची 83 पाक देशी शराब, जप्त की गयी, 6 क्यक्तियो के किरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यकाही करते हुय 6 चाकू जप्त किये गये एकं 3 जुआडियों को जुआ खेलते हुये एकं 5 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकडा गया जुआडियो एकं सटोरियो के कब्जे से 3839 रूपये जप्त किये गये।