होंडा ने शुरू की ऑनलाइन सर्विस, घर बैठे मिलेगी बाइक-स्कूटर्स की डिलिवरी

नई दिल्ली । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। अब ग्राहक कंपनी के सभी बाइक और स्कूटर्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर बुकिंग को कैंसिल करते हैं तब भी ग्राहकों को पूरा बुकिंग अमाउंट वापस किया जाएगा। पिछले दिनों हीरो मोटोकॉर्प से लेकर सुजुकी और रॉयल एनफील्ड तक जैसी कंपनियां अपने ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर चुकी हैं। होंडा की ऑनलाइन सर्विस के तहत ग्राहक सभी मॉडल्स को देख सकते हैं और अपनी पसंद का रंग, वेरियंट व होंडा डीलर चुन सकते हैं। बाइक या स्कूटर खरीदने का पूरा प्रोसेस सिर्फ 6 स्टेप में पूरा हो जाता है। यह बिलकुल आसान और पारदर्शी है। आप कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा 6जी स्कूटर से लेकर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल सीबी साइन तक सभी घर बैठे खरीद सकते हैं। कंपनी पिछले कुछ समय में बीएस6 ग्राज़िया से लेकर, लिवो, एक्स-वेल्डी जैसे मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। जून महीने में कंपनी ने 2,10,879 वाहनों की यूनिट्स बेची हैं।
इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जरूरी जानकारी भरें और 1999 रुपये के अमाउंट से होंडा टू-वीलर बुक कर लें। आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप बुकिंग कैंसिल भी करते हैं तो पूरा बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जाएगा। पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने पर एसमएस के जरिए यूनीक बुकिंग नंबर मिल जाएगा।