सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज सुबह मीडिया के माध्यम से जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया मैंने तत्काल एसपी और कलेक्टर से बातकर उन्हे सुराना गांव जाने के लिए कहा कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्ष की बात सुनी एक बात तो तय है मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है शिवराज सिंह की सरकार है किसी भी कीमत पर सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे नेस्तनाबूद कर देंगे उस सोच को ।
किसी में हिम्मत नहीं है कि सुराना को कैराना बना दे फिलहाल सुराना में अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है एसआई सहित 10 लोगों को वहा पर नियुक्त कर दिया है पीड़ित लोगों को जो परेशानी है वहां कलेक्टर की देखरेख में एक कमेटी बनाई गई है जिस कमेटी में एसडीएम अधिकारी एवं दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्ति रहेंगे, और जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं उनको जिलाबदर किया जाएगा और जो गांव में नाली वगैरह की परेशानी है उसको भी एक माह के अंदर उस परेशानी का निराकरण किया जाएगा, भय का माहौल मध्य प्रदेश के अंदर बनने नहीं दिया जाएगा जो कुत्सित प्रयास करेगा उसको नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा