प्रत्यंचामध्य प्रदेशसिंगरौली
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल सांसद के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हुए होम क्यारन्टीन

सिंगरौली – सीधी सिंगरौली सांसद रीती पाठक, सिंगरौली में दौरा की है वही भाजपा के सैकड़ों नेता इनके साथ रहे हैं जिसको नजर रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष साथ रहने की वजह से अपने आप को होम क्यारन्टीन करते हुए, कहां है कि जो भी साथी संपर्क में आए हैं अपनी जांच करा कर होम क्यारन्टीन हो जाए।। जब तक रिपोर्ट ना आ जाए तब तक अपने आप को अलग रखने का प्रयास करें।।