आज से देश के 100 बड़े शहरों में बदल जायेगा गैस सिलेंडर के होम डिलीवरी के नियम

अनुभव अवस्थी
1 नवंबर यानि आज से LPG गैस सिलेडर की होम डिलीवरी नियम बदलने वाला है, अब गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा । जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी के साथ शेयर करना होगा । एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी ।
तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने और सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए के नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसे Delivery Authentication Code (DAC) नाम दिया गया है। अगर उपभोक्ता का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे रियल टाइम में अपडेट करेगा और कोड जेनरेट करेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से उन लोगों को परेशानी होगी जिनका पता या मोबाइल नंबर गलत है। गलत जानकारी के कारण उनके गैस सिलिंडर की डिलीवरी बंद हो सकती है। 100 स्मार्ट शहरों के बाद इसे दूसरे शहरों में लागू किया जाएगा। यह सिस्टम कमर्शियल सिलिंडरों पर लागू नहीं होगा। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत अपडेट होती है। जून के महीने से ही इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और राजधानी दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 594 रुपये है। बता दें कि इंडेन गैस ने गैस बुकिंग के लिए नंबर पर बदलाव किया है। ऐसे में अगर आप इंडेन के यूजर्स हैं और नए नंबर की जानकारी नहीं है तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है। कंपनी ने इसकी जानकारी सभी यूजर्स को उनके रजिस्टर्ड नंबर मैसेज के जरिए दे दी है। कंपनी की तरफ से जो मैसेज जारी किया गया है उसमें कहा गया है, “इंडेन बुकिंग नंबर बदल गया है ।
इस योजना का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे। इसे सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत एलपीजी उपभोक्ता को गैस की बुकिंग के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा। हालांकि कि यह व्यवस्था अभी पूरे देश में लागू नहीं होगी।
सौ बड़े शहरों में इस तरह की व्यवस्था के सफल होने के बाद ही पूरे देश में लागू किया जाएगा