बजट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के लिये ऐतिहासिक प्रावधान – मंत्री हरदीप सिंह डंग

चंदन गौड़
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रदेश का वर्ष 2021-22 का बजट आत्म-निर्भर भारत और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास कार्यों के लिये बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के लिये किया गया ऐतिहासिक प्रावधान देश-विदेश के पर्यावरण को बचाने में महती भूमिका निभायेगा।
मंत्री डंग ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के पूँजीगत कार्यों के लिये वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान को 14 हजार 265 करोड़ रूपये बढ़ाया जाकर 2021-22 में 44 हजार 152 करोड़ रूपये के प्रस्तावित प्रावधान का स्वागत किया। श्री डंग ने कहा कि इससे नीमच, शाजापुर, आगर एवं मुरैना जिलों की 4 हजार 500 मेगावाट के सोलर पार्क और 600 मेगावाट की विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट सहित अनेक परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सकेगा।