24 मार्च को भोपाल में दहाड़ भरेंगे हिन्दू शेर तोगड़िया !

स्थान– भोपाल मध्यप्रदेश
रिपोर्टर– अमित सेन
हिन्दू रक्षा निधि अभियान कार्यक्रम को लेकर पूरे भारत में कर रहे प्रवास
राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया 23 और 24 मार्च को हिन्दु रक्षा निधि अभियान कार्यक्रम को लेकर पूरे भारत में प्रवास कर रहे है ! इसी अभियान को लेकर वह भोपाल प्रवास पर है ! वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष राजा भैया ने बताया है की 23 मार्च गुरुवार शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे तोगड़िया और हिन्दु धर्म रक्षा निधि अभियान के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित एवं 24 मार्च को 40 गाँव के किसान प्रवीण भाई तोगड़िया से कमलेश ठाकुर से मिलने पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा का आयोजन भी रहेगा !
तोगड़िया के आने से राजनीतिक पार्टियों में बढ़ सकती है हलचल
इस साल विधानसभा चुनाव है और पार्टियों में धर्म को लेकर भरपूर जागरूकता दिखाई दें रही है और इसी दौर में प्रवीण भाई तोगड़िया का भोपाल प्रवास भी राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा सकता है एवं पार्टियों को मुश्किल में भी डालना बहुत बड़ी बात नहीं है !
भोपाल शहर के बड़े बड़े दिग्गजों ने किया है घर पर आमंत्रित !
23 और 24 मार्च के कार्यक्रम को लेकर प्रवीण भाई तोगड़िया हमेशा जनप्रिय रहे है एवं उन्हें स्वलपअहार के लिए घर पर आमंत्रित करने को लेकर भरपूर होड़ मची हुई है !
40 गाँव के किसान गिनाएंगे सरकार की नाकामी 24 मार्च को बाबाड़िया कलां में होगी जनसभा !
पूरे 1 साल के बाद प्रवीण भाई तोगड़िया भोपाल प्रवास पर आ रहे है और उनसे मिलने सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता पहुंचेंगे मगर इस बार अचंभित करने वाली बात सिर्फ यही है की इस बार तोगड़िया से मिलने 40 गाँव के किसान भी मिलने पहुंचने वाले है जो सरकार की नाकामियों को गिनाएंगे और उसके बाद हीं तोगड़िया एक विशाल सभा को भी सम्बंबोधित करेंगे एवं इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने की वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ सकती है और सत्ता दल की पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ना तो लाजमी है!