हिंदू जागरण मंच ने मनाया अखंड भारत दिवस, शामिल हुए कई समाजसेवी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों को दिए पुरस्कार
भारत भूषण
भोपाल। आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले शहर में जगह जगह देशभक्ति का संदेश देते अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कहीं तिरंगा ध्वज यात्रा आयोजित हुई तो कहीं रहवासियों ने अपने घरों और वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाकर देशप्रेम व्यक्त किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच ने अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया। पुराने शहर के सेमरा क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनारायण शादी हॉल में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में कई विद्यालयों के संचालक व छात्र छात्राए उपस्थित रहे। आयोजन में सम्मिलित लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती निवेदिता शर्मा ने अखंड भारत के स्वरूप के विषय मे विस्तार से जानकारी दी, इसके साथ ही श्रीमती ऋचा मिश्रा ने भारत की वर्तमान स्थिति और जटिलताओं पर प्रकाश डाला। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह प्रमुख मुकेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को अध्ययन के महत्व से अवगत कराया, इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आयोजन में अंकित पाठक, सारांश उपाध्यय, हरिओम ठाकुर, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।