उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने दलोदा में 7 करोड़ 99 लाख रुपए से निर्मित होने वाले कॉलेज का भूमिपूजन किया

• दलोदा में शिक्षा का मंदिर बनेगा, नवीन पीढ़ियों के जीवन में लाएगा निखार – मंत्री डॉ यादव
चंदन गौड़
मंदसौर। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्व बैंक योजना के तहत प्रस्तावित महाविद्यालय भवन दलोदा का भूमि पूजन किया। यह भवन 7 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जाएगा। इस भवन का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा किया जाएगा। भूमि पूजन अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव द्वारा कहा गया कि दलोदा में शिक्षा का मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर के बन जाने से नवीन पीढ़ियों में निखार आएगा। अब कॉलेज भी अपने स्तर से नए कोर्स को खोल सकते हैं। जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में एक नवीन आयाम होगा। मंदसौर महाविद्यालय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन कराएं तथा उसमें वैज्ञानिकों एवं विद्वानों को बुलाएं तथा छात्रों को परिचित करवाएं। जिससे छात्रों में नवीन ज्ञान का संचार व उत्साहवर्धन होगा। रोजगार मेले में भी उच्च शिक्षा विभाग को जोड़ा जाए। अब एनसीसी, एनएसएस के अंक भी डिग्रियों में शामिल किए जाएंगे। जिससे एनसीसी, एनएसएस का महत्व भी अंकसूची दिखेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय स्तर से एक अधिकृत अधिकारी वर्ष में तीन बार कॉलेजों का भ्रमण करेगा तथा वहां पर बच्चों की शिकायतों का समाधान करेगा। जिससे बच्चों को इतनी दूर विश्वविद्यालय तक नहीं जाना पड़े। उनका समाधान कॉलेज स्तर से ही हो जाएगा। सरकार ने कोविड-19 में भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए हैं। शिक्षा की जो मांगे थी सब को पूरा किया है। सरकार लगातार गुणात्मक शिक्षा पर जोर दे रही है, जिस पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, मदनलाल राठौर, नानालाल अटोलिया सहित सभी जनप्रतिनिधि, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह, लीड कॉलेज के प्राचार्य डॉ सोहनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पत्रकार मौजूद थे।