मंडिया बंद होने के कारण किसानों को भारी नुकसान

प्रज्ञा शर्मा
इंदौर में गुरुवार रात को अचानक प्रशासन ने 10 दिन के लिए सख्त लॉकडाउन के कारण मंडियां, हाट बाजार सब बंद है . इस कारण उन किसानों की हालत खराब हो रही है जिन्होंने अपने खेत में फल और सब्जियां लगाई है . इंदौर के एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने अपने खेत में तरबूज बोये थे . फसल पक कर तैयार है .मंडिया बंद . हालत ये हो रहे है कि खेत में तरबूज अब फटने लगा है .
इंदौर जिले के गांव बालोदा टाकून के किसान विनोद पिता कल्याण सिंह ने करीब 3 बीघा खेत में तरबूज लगा रखा है, जो पककर तैयार है, लेकिन लॉकडाउन और मंडी बंद होने से खेत में ही खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे किसान की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती जा रही है।
किसान विनोद ने बताया कि मैंने 60 हजार रुपए खर्च किए, तब जाकर फसल तैयार हुई। पहले तो महंगा हाइब्रिड बीज खेत में लगाया। खाद, दवाई, हकाई, जुताई, गुड़ाई कराने के बावजूद मेरे हाथ कुछ नहीं लगा। किसान का कहना है कि जल्द ही मंडियां चालू की जाएं, जिससे कुछ फल-सब्जियां किसान बेच सकें।सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए .