प्रत्यंचा

धरती पर आया स्वर्ग उतर कर ऐसा ये त्योंहार, दीवाली रोशनी वाली, प्रभु श्रीराम की प्यारी

अनुभव अवस्थी

श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में भव्‍य दीपोत्‍सव का अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसने समस्त विश्व के लोगों का मन मोह लिया है। रामजन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद यह पहला महापर्व है। ऐसे में इस बार दीपोत्‍सव की खास तैयारियां की गईं हैं। श्रीराम की पावन नगरी अयोध्‍या को सजाया गया‌ । अयोध्या में सरयू नदी तट पर 5.51 लाख दीये जलाकर एक नया विश्‍व कीर्तिमान बनाया गया । इस दीपोत्सव महापर्व को गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्‍ड रिकार्ड ने दर्ज किया है। इस भव्य दीप आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी । लाखों श्रद्धालु इसकी तैयारियों में जुटे थे। सरयू नदी के घाटों पर ही पांच लाख 84 हजार दीप जलाए गए। इसके अतिरिक्त भी पूरी नगरी अयोध्या के अलग अलग स्थानों में लाखों दीप जले जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी। रामकी पैड़ी की रौनक नजारा तो देखते ही बन रहा था ऐसा दीपों का संगम था । इस दौरान अद्भुत फ्यूजन का नजारा भी देखने को मिला। जमीं पर दीये जल रहे तो ऊपर लेजर शो के जरिये श्रीराम से जुड़े प्रसंगों का आकर्षण भव्य प्रदर्शन हो रहा था। सम्पूर्ण अयोध्या नगरी अपने प्रभु श्रीराम के आगमन में दीपों को सजाए बैठी थी। अयोध्‍या के रामकथा पार्क में रामलीला का मंचन हो रहा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन की उपस्थिति में सरकार के कई मंत्रियों ने रामलीला देखी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि राम नगरी दुनिया के सबसे खूबसूरत धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो । अयोध्या का विकास वैदिक रामायण नगरी के रूप में किया जाना है और इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार दोनों प्रयासरत हैं.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन किया , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु राम, मां सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती उतारी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोली-चंदन की टीका लगाकर प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक किया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा-पतित-पावनी माँ सरयू के तट पर आज त्रेतायुग का प्रतिबिंब देख मन प्रफुल्लित है।

आज वैदिक मंत्रों के मध्य 6,06,569 दीपों के प्रज्ज्वलन का बना विश्व रिकॉर्ड, अपनी संस्कृति के प्रति सुदृढ़ होते जन विश्वास का प्रतीक है।
यह विश्व रिकॉर्ड आप सभी राम भक्तों को समर्पित है।
असंख्य दीपों का यह पावन प्रकाश जिस प्रकार अंधकार का हरण कर पूरी धरा को प्रफुल्लित कर रहा है, प्रभु श्री राम से कामना है कि उसी प्रकार आज दीपोत्सव की दिव्य आभा, समस्त प्राणियों के दुःखों का हरण कर, हम सभी के जीवन को सुख, सौहार्द, ज्ञान एवं आनंद के आलोक से अभिसिंचित करे।
सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रत्यंचा परिवार।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: