स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी- स्वास्थ्य सेवाओं में आज़ादी का अमृत महोत्सव …


सांवेर में जनोपयोगी रहा स्वास्थ्य मेला, क्षेत्र में मेले का आयोजन -हजारों ग्रामीणों ने उठाया लाभ…
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर एक जनोपयोगी स्वास्थ्य शिविर साँवेर में आयोजित की गई. इस शिविर का लाभ आस-पास के गांवों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने लिया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि सांवेर क्षेत्र का विकास देखकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं में सांवेर साँची से पीछे नहीं रहेगा.स्वस्थ सेवा में सांवेर क्षेत्र अब आगे रहे गा. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि आज स्वास्थ्य शिविर में सभी तरह के रोगों के उपचार की व्यवस्था की गई है, साथ ही सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ इंदौर के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर और उनका स्टाफ़ यहाँ उपस्थित है. कार्यक्रम में कलेक्टर मनीष सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समिति श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सर्व दिलीप चौधरी, सुमेर सिंह, गोविंद सिंह, मुकेश पटेल, मंसूर अली, सुभाष जैन, मोहन खंडेलवाल इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत हो रहा है. साँवेर में आज इस स्वरूप में स्वास्थ्य मेले को देखकर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेलों का भी आयोजन किया जाएगा. मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मंत्री तुलसीराम सिलावट की अगुवाई में सांवेर क्षेत्र में ख़ूब विकास हो रहा है. यहाँ सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सिंचाई की सुविधाएँ भी निरंतर बढी है. मंत्री चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य तुलसीराम सिलावट हमेशा सांवेर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सजग रहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सांवेर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने में कभी भी साँची से पीछे नहीं रहेगा.मंत्री चौधरी ने विगत कुछ महीनों में साँवेर क्षेत्र में स्वीकृत किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया.
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने सम्बोधन में कहा की सांवेर अब तरक़्क़ी की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है. यहाँ सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी काम हो रहा है. उन्होंने यहाँ मौजूद डॉक्टरों से कहा कि वे स्वास्थ्य मेले में आए प्रत्येक मरीज़ का पूरी संवेदना के साथ उपचार करें यदि किसी को फ़ॉलोअप में उपचार की ज़रूरत होती है, तो उसका कार्ड बनाकर दे. यहाँ के बाद उनका उपचार अरविंदो हास्पिटल में आगामी छह महीने तक निशुल्क कराया जाएगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह ने कहा कि इस साँवेर के स्वास्थ्य मेले के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्री तुलसीराम सिलावट की अगुवाई में मेहनत की है. आस-पास के गांवों से मरीज़ यहाँ पर उपचार के लिए आए हैं. कलेक्टर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक नागरिक का एक आभा कार्ड बनाकर दिया जाएगा. सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल एक पोर्टल के माध्यम से जुड़ेंगे. हर एक नागरिक का एक हेल्थ पहचान-पत्र बनेगा, जो कि समय पर उपचार में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बनकर काम आएगा.
स्वास्थ्य मेले का हजारों नागरिकों ने उठाया लाभ.
साँवेर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में साँवेर तथा आस-पास के लगभग 4 हजार ग्रामीणों ने अपना पंजीयन कराया. इन ग्रामीणों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयाँ उपलब्ध कराकर उपचार किया गया. आज हजारों नागरिकों ने बड़ी संख्या में नागरिकों ने लाभ लिया। इस स्वास्थ्य मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री-शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निःशुल्क जाँच की गयी. सभी आवश्यक परीक्षण, लेबोरेटरी जाँच की गयी. आवश्यक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया. इसमें पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण, बिना चीरा- बिना टांका नसबंदी एवं एड्स आदि बीमारियों की जानकारी एवं परामर्श दिया गया. मेले में हेल्थ आईडी और आयुष्मान भारत कार्ड के पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी.
स्वास्थ्य मेले में अरविन्दो हॉस्पिटल, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल के 50 से अधिक डाक्टरों एवं उनके सहयोगी टीमों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया, जिसके लिए पृथक-पृथक काउंटर की व्यवस्था की गई थी. इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा परीक्षण भी किया गया.