मातुश्री की स्मृति में जिला चिकित्सालय मंदसौर को स्वास्थ्य उपकरण भेंट किये गये
चंदन गौड़
मन्दसौर | जिला चिकित्सालय मंदसौर के सिविल ,सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ डी के शर्मा द्वारा अपने पिता एवं पूर्व स्वास्थ्यकर्मी किशोरीलाल शर्मा के करकमलों से अपनी स्वर्गीय मातुश्री श्रीमती पार्वती शर्मा की स्मृति में 15 डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन एवं 3 नेबुलाइजर मशीन समस्त वार्ड इंचार्ज नर्सिंग स्टॉफ को मरीजों के हितार्थ प्रदाय की गयी।
इस अवसर पर डॉ डी के ने जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ के कार्यो की सराहना की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों के द्वारा किये जा रहे सेवा सहयोग के नवाचार को अनुकरणीय बताया और मेट्रन श्रीमती मारजुरी घोरपड़े के द्वारा 12 टेम्परेचर गन, डॉ आर के द्विवेदी के द्वारा 500, एन 95 मास्क एवं डॉ प्रीति मानावत द्वारा 31 प्ल्स ऑक्सिमीटर प्रदाय किये जाने पर सबका आभार माना। डॉ प्रीति मानावत, डॉ आर के द्विवेदी के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये और हमेशा यथा प्रयास सहयोग दिए जाने का आश्वासन प्रदाय किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डॉ हिमांशु यजुर्वेदी एवं आभार आरएमओ डॉ के सी दवे, वार्डो की समस्त वार्ड/ यूनिट प्रभारी स्टॉफ, प्रशासकीय स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।