झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई
तहरीर के बावजूद भी चुप बैठा स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज
शिवम शुक्ला ब्यूरो प्रत्यंचा प्रयागराज
प्रयागराज/जिले की स्वास्थ्य विभगा व खीरी पुलिस जहां बड़ी बड़ी बात करता है तो वही झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने से पीछे नजर होता हुआ दिख रहा है कठोर कार्यवाही का संदेश दे कर स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों में स्वयं ही शायद ले देकर मामला रफा-दफा करने को लगा है। ताजा मामला थाना खीरी अंतर्गत ग्राम जोरवट का है जहां झोलाछाप डॉक्टर विश्वनाथ प्रजापति नाम के व्यक्ति के द्वारा लालापुर थाना क्षेत्र के संजीव मिश्रा को अपने जाल में फंसा कर इलाज किया गया और मोटी रकम वसूली गई बाद में हाथ ना ठीक होने पर उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में लिखित रूप से की थी और जिला प्रयागराज सीएमओ को भी लिखित रूप सें कि गई थी लेकिन शिकायत कर दोषी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई बावजूद इसके 1 महीने बीतने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले को गंभीर रूप से लिया ही नही । पीड़ित ने इस मामले में सीएमओ को भी प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिससे इस बारे में थाना खीरी प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।