स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से संबंधित समस्त कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें – मंत्री डंग

चंदन गौड़
जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कोविड से संबंधित गंभीर समस्याओं को गहन तरीके से सुना एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए कोविड वार्ड के डॉ. व स्टाफ के साथ सामूहिक बैठक संपन्न
मन्दसौर –
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने जिला अस्पताल स्थित सभागृह में कोविड वार्ड के सभी डॉक्टर, मेटर्न व संबंधित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कोविड के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से सम्बंधित जितने भी काम है। सभी डॉक्टर शत-प्रतिशत पूर्ण करें। सभी कार्य के लिए अपना शत प्रतिशत क्षमता का उपयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड के डॉक्टरों से विभाग के अंदर जितने भी समस्या आ रही है, उनको सुना तथा निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव भी प्रदान किये। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महामारी के समय में इस तरह से कार्य करना है जिससे स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन इमेज बने। यह समय गंभीर परीक्षा का समय है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। बताया कि स्वास्थ्य विभाग में सपोर्ट स्टाफ, आउट सॉर्स, अटेंडर की कमी है, जिसकी पूर्ति होना चाहिए। आयुष डॉक्टर की और भर्ती की जाए। जिस पर उन्होंने समस्या निराकरण के लिए आश्वासन प्रदान किया। ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति होगी इसके लिए शासन से लेकर प्रशासन तक हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर इसके लिए आक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में आक्सीजन को लेकर कोई भी समस्या नहीं रहेगी।
मंत्री डंग ने कहा कि परिस्थितियां हम सबके सामने हैं। सरकार व्यवस्थाओं को लेकर लगातार लगी है। हमें भी स्थानीय स्तर पर जागरूकता बनाये रखने की आवश्यकता है। नागरिकों से आव्हान किया कि अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले। अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करे। जितना हो सके परिवार में सकारात्मक माहौल बनाये रखें। वर्तमान परिस्तिथियों में कोविड संक्रमण से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। प्रयास करें कि स्वयं को और अपने परिवार को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकें। बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग, नानालाल अटोलिया, सहित जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोविड वार्ड डॉक्टर, मेटर्न, नर्स, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।