हेडलाइन पब्जी फ्री फायर जैसे अन्य गेम पर रोका लगाने की प्रक्रिया हुई ते

अंकुल प्रताप सिंह बघेल
हेडलाइन पब्जी फ्री फायर जैसे अन्य गेम पर रोका लगाने की प्रक्रिया हुई तेज, ऑनलाइन गेम से बच्चे हो रहे ग्राषित, गेम में हार से ,खुदकुशी तक कर लेते हैं बच्चे।
ऑनलाइन गेम से ग्राषित हो रहे बच्चे, सख्त हुआ बाल आयोग।
ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने की कवायद तेज ।बाल आयोग ने जारी की एसओपी।
स्कूलों प्रबंधक को बताना होगा कितनी देर चलेगी ऑनलाइन क्लासेस। क्लास शुरू करते समय शिक्षक अभिभावक को क्लास शुरू अवधि की जानकारी देनी होगी। क्लास खत्म होने के बाद भी जानकारी देंगे और मोबाइल पर होमवर्क दिया है, या नहीं यह भी बताना होगा । इससे अभिभावक को पता चेलगा बच्चा गेम खेल रहा या नही। बाल आयोग की अभिभावक को सलाह दी की स्कूल की क्लास खत्म होने के बाद मोबाईल अपने पास रख लिया जाए। बीते दिन ऑनलाइन गेम की वजह से एक 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी।