माँ महिषासुर मर्दिनी देवी व श्री खेड़ापति हनुमान जी के समक्ष हवन कर कोरोनो जैसी महामारी से नगर, प्रदेश व देश को बचाने की प्रार्थना

चंदन गौड़
21 टीमो द्वारा शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए चलित हवन हर गली मोहल्लों से जयकारों की गूंज के साथ निकाला गया।
आमजन ने आस्था अनुरूप हवन में आहुति दी।
शामगढ
14 मई 2021 (अक्षय तृतीया) को कोरोनो जैसी महामारी से माँ महिषासुर मर्दिनी देवी व नगर रक्षक श्री खेड़ापति हनुमान जी व नगर के खेडा देव नगर , प्रदेश व देश को बचाये।महामारी का अंत हो इस हेतु आमजन के सहयोग से नगर की धार्मिक एवम सामाजिक संस्थाओं द्वारा अलग अलग मंदिरों पर हवन किया गया ।माँ महिषासुर मर्दिनी देवी ,श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर व अन्य चयनित मंदिरों पर हवन हुआ ।तत्पश्यात पूरे नगर में एक साथ नगर की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की 21 टीमो जिसमे माँ महिषासुर मर्दिनी देवी भक्त मंडल,गायत्री परिवार,,श्री राम युवा संगठन,,दृश्यम फाउंडेशन ,साई कालेश्वर सेवा समिति, समृद्धि फाउंडेशन ,शौर्य फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी ,मेघवाल युवा संगठन ,भलाई की सप्लाई ,श्री कृष्ण सुदामा धर्म भागवत प्रचार मंडल ,केशव माधव गौशाला एवम* अन्य समितियों द्वारा प्रसासनिक गाइड लाइन का पालन करते हुए चलित हवन का पात्र सभी गली मोहल्लों से निकाला गया आमजन ने आस्था स्वरूप हवन सामग्री से आहुति दी।
शौर्य फिजिकल ट्रेंनिग एकेडमी द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर शामगढ में पुजारी श्री सत्यनारायण जी पुरोहित द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान जी के समक्ष हवन करवाया श्री खेड़ापति हनुमान जी से इस महामारी से नगर,प्रदेश व देश को बचाने व महामारी को दूर करने की प्रार्थना की गई।
चलित हवन हर गली मोहल्लों से निकालने के पश्यात मंदिरों पर पहुँचकर महाआरती व महामारी से छुटकारा दिलवाए जाने की प्रार्थना।