इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

हर घर तिरंगा और बालिका शिक्षा अभियान चलाया गया थाना खजराना द्वारा.

हर घर तिरंगा और बालिका सुरक्षा अभियान •थाना खजराना नगरीय जिला इंदौर
पुलिस द्वारा कोई पहला मौका नहीं है जो इस प्रकार का कार्य किया गया है पुलिस द्वारा निरंतर स्कूल विद्यालय छात्र छात्राओं को अच्छे आचरण और बुरे आचरण का ज्ञान दिया है साथ ही साथ पुलिस द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं उनके बारे में भी जानकारी छात्राओं से साझा की कि आप इन नंबरों पर कोई भी आप पर भी अगर गलत कमेंट गलत कार्य करने की कोशिश करता है उसके शिकायत आप अपनी सुरक्षा नंबर ओपन कर सकते हैं एक पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है जहां बच्चे पुलिस का नाम सुनकर ही डर जाते हैं वहां पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं से साक्षात जाकर मुलाकात कर उनकी सुविधाएं और जागरूकता के बारे में जागरूक किया जा रहा है अच्छा कार्य पुलिस द्वारा यह आम जनमानस के मन में डर से ज्यादा विश्वास पैदा करेगा पुलिस विभाग के लिए .
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा द्वारा ने बालिकाओ को दिये सुरक्षा से जुड़ी कई जानकारी और अवगत कराया थानों से जुड़े हेल्पलाइन नंबर बालिकाओ के मदरसे (विद्यालय) मे जा कर बालिकाओ से की बात. बालिकाओ को इंदौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुड टच बेड टच की भी जानकारी दी.

इंदौर पुलिस व्दारा चलाई जा रही हेल्पलाईन नंबर वी केयर फॉर यू, डायल 100, क्राईम वाँच, संजीवनी हेल्पलाईन, साईबर हेल्पलाईन, सिटीजन काँप एप के संबंध मे जानकारी दी.
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बालिकाओ व्दारा राष्ट्र ध्वज लहराया.

थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व उनकी टीम द्वारा रोशन नगर खजराना स्थित मदरसे अखतरुल उलूम पहुचकर मदरसे में पढाई कर रही लडकियो को इंदौर पुलिस व्दारा चलाए जा रहे हेल्पलाईन नंबर , वी केयर फॉर यू. डायल 100, क्राईम वाँच, संजीवनी हेल्पलाईन, साईबर हेल्पलाईन, सिटीजन काँप एप के संबंध मे जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं को इंदौर पुलिस व्दारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुड टच बैड टच की जानकारी देकर सेल्फ डिफेंस के बारे मे बताया गया।
थाना प्रभारी खजराना का बालिकाओं ने राष्ट्र ध्वज अपने हाथो मे लहराकर अभिवादन किया।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: