हस्तशिल्प हमारी संस्कृति को जोडते है – विधायक सिसौदिया

•हस्तशिल्प की प्रदर्शनी में गुणवत्ता वाली सामग्री मिलती है – कलेक्टर
•विधायक एवं कलेक्टर ने किया हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ
चंदन गौड़
मंदसौर। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल के द्वारा कम्बल केंद्र नई आबादी मंदसौर में प्रदेश के प्रख्यात हस्तशिल्पी एवं बुनकरों की कला का प्रदर्शनी का विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा भगवान गणेशजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक सिंह ने कहा कि भारत की शिल्पकला प्राचीन तथा दूरदराज क्षेत्रों में बिखरी पडी है। यह शिल्पकला हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के शिल्पियों की मंदसौर में हर साल उपस्थिति से मंदसौर के कला पारिखयों को हाथ से बनी सामग्री खरीदने एवं देखने का अवसर मिलता है। छोटे-छोटे शिल्पकार अपने हाथों से बडी-बडी कलाकृति बनाकर आम जनता तक पहुंचाते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि लोगों रोजगार करते जाए और अपने साथ अन्य लोगों को भी जोडते जाए। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले शिल्पियों को हर संभव सहयोग करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, हस्तशिल्प के अधिकारी एवं हस्पतशिल्पी उपस्थित थे।
कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि हस्तशिल्प की प्रदर्शनी में गुणवत्ता वाली सामग्री मिलती है। इस मेले में जो भी सामग्री आती है वह बाजार में नहीं मिलती है। फिर सभी सामग्री मशीन के बजाय हाथ से बनी होती है इसलिए उसकी गुणवत्ता और उपयोगिता ज्यादा होती है। विधायक सिसौदिया, कलेक्टर सिंह द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।