दादा दादी पार्क नपा ने नही किया पूर्ण, विगत 4 वर्ष से लंबित – सांसद गुप्ता

नपा बैठक में ठेकेदारों को लेकर ना आए – विधायक सिसोदिया, 8 लैन निर्माण से बने गड्ढों में तुरंत तार फिक्सिंग करें, जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
चंदन गौड़
मन्दसौर -सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने नगरपालिका को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका दादा दादी पार्क को जल्द पूर्ण करें। यह 2016 से लंबित हैं, जो कि अभी तक पूर्ण नहीं किया। इस कार्य को नगरपालिका अपना कर्तव्य मानकर पूर्ण करें। पार्क निर्माण का कार्य नगर पालिका बहुत ही धीमी स्पीड से कार्य कर रही है। दादा दादी पार्क निर्माण को लेकर सांसद के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। अभी तक सिर्फ 65% कार्य ही पूर्ण किया गया है। इस संबंध में उन्होंने संबंधी ऐई को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिसकी वजह से भी यह कार्य इतना लेट हुआ है। उस जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। चंबल पाइप लाइन के कार्य को आगामी 4 दिनों में पूर्ण करें। शहर में सीवरेज प्लान नए सिरे से तैयार करें। इस कार्य में लापरवाही के स्थान पर तीव्रता बरते। बैठक के दौरान मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, मदन लाल राठौर, दिशा समिति के सभी सदस्य, कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि नगर पालिका बैठक में किसी भी ठेकेदार को लेकर ना पहुंचे। बैठक के संबंध में जो भी चर्चा के विषय हो वह स्वयं क्लियर करें। कार्यों के बारे में स्वयं जवाब देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नदी से नदी जोड़ने के अंतर्गत शिवना को चंबल के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सरकार भी प्रयासरत हैं। इस संबंध में नगर पालिका भी विशेष प्रयास करें। नपा मंदसौर शहर के बाहर रिंग रोड के लिए प्रॉपर प्लान तैयार करें। 8 लेन निर्माण के पश्चात रिंग रोड की बहुत आवश्यकता होगी।
बैठक के दौरान डाक विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पासपोर्ट कार्यालय तुरंत शुरू करें। इसके लिए किस भवन में यह प्रारंभ किया जाएगा। इसका तुरंत निर्णय लेवे। नेशनल हाईवे 8 लैन के इंजीनियर प्रवीण गुप्ता को निर्देश देते हुए कहा कि 8 लैन निर्माण के लिए जो भी खनिज उत्खनन का कार्य किया गया है। इस वजह से रोड के आसपास व अन्य स्थानों पर बहुत गहरे गड्ढों का निर्माण हो गया है। उन सभी गड्ढों को सुरक्षा की दृष्टि से तार फेंसिंग का कार्य करें। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो। 8 लैन के निर्माण में जंक्शन पॉइंट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। जो पहले पॉइंट थे, वही यथावत रहेंगे। पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग प्रपोजल तैयार करें। मंदसौर विधायक द्वारा कहा गया कि 50 लाख से अधिक रूपए खर्च करने पर संबंधित स्थलों का निरीक्षण भी विधायक से करवाएं। यशोधर्मन संग्रहालय एवं भानपुरा संग्रहालय में जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिला की पंचायत सीईओ खेजड़िया एवं पोला डोगर में पीने के पानी की व्यवस्था करें। धमनार गुफाएं जो 1 से 51 तक है। उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक लोग आए। धमनार के स्थान पर धर्मराजेश्वर की गुफा नाम तय किया जाए। यह नाम भारत सरकार के रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया जाए। पर्यटन को लेकर दिशा समिति की एक विशेष बैठक मंदसौर एवं नीमच जिले की सामूहिक रूप से आयोजित की जाए।