मामा की सरकार में कोई भूखा नहीं सोएगा : गोविंद राजपूत

भारत भूषण
- विभिन्न गांवों के खाद्यान्न वितरण केंद्र पर जाकर स्वयं गरीबों को 5 माह का खाद्यान्न वितरित किया
भोपाल । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को सागर जिले के अनेक गांव के खाद्यान्न वितरण केंद्र पर जाकर स्वयं गरीबों को 5 माह का खाद्यान्न वितरण करते हुए कहा की मध्यप्रदेश की सरकार किसान गरीब की सरकार है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना महामारी के समय हर वर्ग की सहायता करने में लगे हैं। ऐसे में राज्य का कोई भी गरीब काम के अभाव में अब भूखा नहीं सोएगा। आज भाजपा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आप सब के लिए 5 माह की निःशुल्क खाद्य सामग्री दी जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर दवाइयों की किट एवं आम जनता को मास्क वितरित किया एवं सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए आग्रह किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा है कि कोरोना को परास्त करने के लिए निर्धारित गाइड लाइन का नागरिकों द्वारा पालन करना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस आपात स्थिति में आम जनता के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों का प्रत्येक नागरिक को समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज मिलकर जल्द ही कोरोना जैसी विपदा से मुक्ति पा लेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार के साथ समाज को भी सक्रिय होना है तभी कोरोना संक्रमण को रोककर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। श्री राजपूत ने आम जनता से अपील की है कि फेस मास्क के उपयोग के प्रति सभी गंभीर रहें तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। यह संक्रमण को रोकने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण की इस समस्या का मुकाबला कर विजय प्राप्त करना है।