शासकीय कार्यालयों में जून माह तक रहेगा प्रति सप्ताह पांच दिन का कार्य दिवस…
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर सभी शासकीय कार्यालयों में प्रति सप्ताह पांच दिन के कार्य दिवस संबंधी आदेश को आगामी तीन माह के लिये बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार अब 30 जून तक सभी शासकीय कार्यालय प्रति सप्ताह पांच दिन कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विगत 22 अक्टूबर 2021 को जारी आदेश के माध्यम से राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्यदिवस सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार ने शुक्रवार) निर्धारित किए गये थे, उक्त आदेश 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील है।
राज्य शासन द्वारा इसी अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश 30 जून 2022 तक प्रभावशील रहेगा। सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।