
- 23 दिसंबर से ब्रिटेन से आने और जाने वाली सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना वायरस अभी भी कम नहीं हुआ है, लाखों परिवारों और कई देशों में वित्तिय संकट खड़ा करने वाला कोरोना वायरस अब एक नया रूप में आ रहा है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सहित कई देशों ने प्रभावी और जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई देशों ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 23 से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
बेल्जिमय, फ्रांस और जर्मनी ने पहले ही यूनाईटेड किंगडम की हवाई यात्राओं को स्थगित कर दिया है। अगर हमें जानकारी मिलती है कि कहीं और भी नए तरह का वायरस है तो हम उसपर विचार करेंगे । यूनाइटेड किंगडम से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को 22 दिसंबर के 23:59 बजे तक RT-PCR जांच कराना अनिवार्य है ।
महाराष्ट्र सरकार ने सूचना मिलने पर राज्य में प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिया है । महाराष्ट्र के मुंबई में हवाई अड्डा से देर रात मुंबई में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन में भेज दिया गया। इन्हें लेने आए इनके संबंधियों ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में पहले बताना चाहिए था। क्या यात्रियों के अधिकारियों से अनुमति के बाद विमान में बैठने की अनुमति नहीं मिली । महाराष्ट्र सरकार की ओर से सूचना दी गई है कि देर रात मुंबई में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन में भेज दिया गया। यूरोप और मध्य पूर्व के देशों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से 15 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहना होगा। यूरोप और मध्य पूर्व के अलावा अन्य अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा ।
महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक राज्य के सभी नगर निगमों में रात11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ब्रिटेन की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 22 दिसंबर रात 11.59 बजे के बाद से 31 दिसंबर रात 11.59 मिनट तक ब्रिटेन से आने वाली और वहां जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सभी एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है। भूषण ने कहा, एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जाएगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यात्री को तत्काल क्वारंटीन सेंटर या अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद यात्रियों को सात दिन घर पर क्वारंटीन रहना होगा । कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर संयुक्त निगरानी समूह की
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, भारत में स्थिति नियंत्रण में हैं। संक्रमण के नए रूप को देश में आने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार हर चीज को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं… अपने आप को इससे दूर रखें.’ । बीते एक साल में सरकार ने हर वह काम किया है, जो कोविड-19 पर काबू पाने के लिए जरूरी था। वैज्ञानिक समुदाय ने इससे निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।