सभी गैर-भाजपा शासित प्रदेशों की सरकार करें पेट्रोल डीजल पर वैट कम…


सभी गैर-भाजपा शासित प्रदेशों की सरकार करें पेट्रोल डीजल पर वैट कम, अन्यथा युवा मोर्चा करेगा आंदोलन : वैभव पंवार
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के फैसले को बताया जनहितैषी निर्णय
भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला सरकार का जनहितैषी निर्णय है। इस निर्णय के लिए युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध के दुष्प्रभाव सभी देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही उज्जवला योजना के वर्ष भर के 12 गैस सिलेंडरों पर प्रति 200 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय एक साहसिक फैसला है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडरों पर दी जा रही सब्सिडी से गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
वैभव पवार ने कहा कि केंद्र सरकार जब-जब डीजल-पेट्रोल के दाम कम करती है तो जिन राज्यों में गैर भाजपा शासित सरकारें हैं वह पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं करती। पिछली बार नवंबर में जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम की थी तब भी गैर भाजपा शासित सरकारों ने अपने प्रदेश के वैट को कम नहीं किया था। उन्होंने कहा कि यदि गैर भाजपा शासित सरकारें दाम में कमी नहीं करती हैं तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में युवा मोर्चा उग्र प्रदर्शन करेगा।