जबलपुर

किसान की मौत के बाद शासन हरकत में आया

धान खरीदी घोटालें में डीएमओ का ग्वालियर तबादला

जबलपुर। कथित धान घोटाले और अमानक गेहूं खरीदी के भुगतान को लेकर सुर्खियों में आये डीएमओ विवेक तिवारी का अंतत: ग्वालियर तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर ग्वालियर से रोहित िंसह बघेल को नया डीएमओ बनाया गया है। यहां बता दे कि गत ११ जुलाई को पनागर के एक किसान ने गेहूं खरीदी का भुगतान नहीं मिलने पर ग्राम बह्मनौदा के एक युवक के साथ राजेश पटेल ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के तूल पकड़ने के बाद मामला गरमाया और प्रशासनिक अमला किसान के घर जांच पड़ताल के लिये पहुंचा उसके बाद पूरी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष पेश की थी कलेक्टर ने पूरा मामला संभागायुक्त को भेज दिया था। संभागायुक्त ने अपना पूरा प्रतिवेदन शासन को भेज दिया था जिसके बाद डीएमओ पर तबादले की गाज गिरेगी ऐसी संभावना थी लेकिन शासन ने उनका तबादला कर दिया। घटना के संबंध में शहर में व्यापक पैमाने पर हुए कथित घोटाले की पोल परत दर परत खुलती जा रही है लेकिन फूड कंट्रोलर एमएनएच खान के बाद अब तक किसी अन्य अधिकारी के खिलाफ निलंबन की गाज नहीं गिर पाई। हालांकि कलेक्टर भरत यादव ने जिस तरह श्री खान के खिलाफ प्रतिवेदन संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी को भेजा था उसी तरह जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) विवेक तिवारी के खिलाफ भी प्रतिवेदन संभागायुक्त को प्रेषित कर दिया था, उम्मीद की जा रही थी कि श्री खान की तरह श्री तिवारी पर भी निलंबन की गाज गिरेगी लेकिन मंगलवार को उनका तबादला आदेश जारी हो गया। यहां बता दें कि दूसरी तरफ रसूखदारों द्वारा किसानों के नाम धान बेचने के मामले के साथ हालहीं में एक किसान द्वारा डीएमओ विवेक तिवारी को इसी गड़बड़ी के चलते गोली मारने की धमकी का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बताते हैं शहर में धान खरीदी में हुए घाटाले की पोल खुल गई है। रसूखदारों और व्यापारियों ने मिलकर किसानों के नाम पर हजारों टन धान सरकारी खरीदी केंद्रों पर बेच दी। अब प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: