गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर एम्स का किया निरीक्षण प्रथम संस्थान निकाय बैठक में हुए शामिल
प्रत्यंचा गोरखपुर ब्यूरो राजेश श्रीवास्तव
गोरखपुर । गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मगलवार को एम्स में आयोजित प्रथम संस्थान निकाय बैठक में सम्मिलित हुए उन्होंने इनके कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया सांसद रवि किशन ने एम्स के निदेशक से बात की उन्होंने कहा कि अगर निर्माण में कोई भी बाधा आ रही हो तो उसे हमें बताएं हम तत्काल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को इसके बारे में सूचित करेंगे सांसद रवि किशन ने कहा कि एम्स निर्माण का सपना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है यह सपना है कि गोरखपुर में एम्स का जल्द से जल्द निर्माण हो जाए इसमें अगर कहीं भी कोई कठिनाई आती है तो सांसद होने के नाते यह मेरा दायित्व बनता है कि इसकी पूरी जानकारी आप लोगों से ले, उसके बाद मुख्यमंत्री को इसके बारे में अवगत कराएं सांसद रवि किशन ने एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई है उन्होंने कहा कि आप लोगों ने 2020 में एम्स निर्माण करने का वादा किया था परंतु अभी यह वादा अधूरा लग रहा है यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है इस पर लापरवाही कतई भी क्षम्य नहीं है सांसद रवि किशन ने एम्स में बनी कोविड वार्ड का निरीक्षण किया उसके बाद वहां पर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने की आश्वासन दिया है उन्होंने एम्स निदेशक से बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां एंबुलेंस की सुविधा दिलवाने का प्रयास करूंगा इसकी बात में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ-साथ मिलकर भी बताने का प्रयास करूंगा इस बैठक में मुख्य रूप से बांसवा गांव के सांसद श्री कमलेश पासवान, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह , पवन दुबे ,एम्स की डायरेक्टर डॉ सुरेखा किशोर सहित एम्स के अधिकारीगण मौजूद रहे ।